➡ नजमा हेपतुल्लाह मणिपुर की नई राज्यपाल ⬅

➡ केंद्र सरकार ने तीन राज्यों के लिए नए राज्यपालों का एलान कर दिया है। जुलाई में नरेंद्र मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाली नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। इस राज्य में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। किन राज्यों में नए गवर्नर...
www.allgktrick.com
- बनवारीलाल पुरोहित को असम, वीपी सिंह बदनोरे को पंजाब और नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है।
- दिल्ली के सीनियर बीजेपी लीडर जगदीश मुखी को अंडमान-निकोबार का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया गया है।
- नजमा मणिपुर की 18th गवर्नर होंगी।
- फिलहाल, मेघालय के राज्यपाल वी. शामूगंथन मणिपुर के राज्यपाल का भी काम देख रहे हैं। नजमा को मणिपुर का गवर्नर बनाया जाना इसलिए खास हो जाता है, क्योंकि यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

@ www.allgktrick.com