Common Error : Syntax (Easy Rule) Part-II
Common Error : Syntax (Easy Rule) Part-II
13. The Hindi and the Marathi are (1)/ different forms of the sanskrit language (2)/ which were once spoken (3)/ in almost every part in India. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि which के पहले S.N. के रूप में The Sanskrit language का प्रयोग हुआ है। अतः S.V.-was का प्रयोग होगा।
Answer With Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि which के पहले S.N. के रूप में The Sanskrit language का प्रयोग हुआ है। अतः S.V.-was का प्रयोग होगा।
14. Two thirds (1)/ of the books (2)/ were (3)/ rubbish. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि two thirds of के बाद S.C.N.-book प्रयोग हुआ है। लेकिन यहाँ book का प्रयोग S.U.N. की तरह मात्रा का बोध करने के लिए किया गया है।
Answer With Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि two thirds of के बाद S.C.N.-book प्रयोग हुआ है। लेकिन यहाँ book का प्रयोग S.U.N. की तरह मात्रा का बोध करने के लिए किया गया है।
15. Many a student (1)/ are (2)/ frustrated (3)/ because of unemployment. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (2) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि many a के बाद S.N.-student का प्रयोग किया गया है। Many + a + S.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है।
Answer With Explanation : (2) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि many a के बाद S.N.-student का प्रयोग किया गया है। Many + a + S.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है।
16. None of (1)/ my friends (2)/ are applying (3)/ for this job. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि None of + P.N./P.Pron. के साथ Singular और Plural दोनों Verb का प्रयोग होता है, लेकिन Singular Verb को भाषा में अधिक प्रेफर किया जा सकता है। अतः छात्रगण भी S.V. को प्राथमिकता दे तो ज्यादा बेहतर होगा। वैसे P.V. गलत नही होता है। इस आधार पर given sentence में कोई गलती नही है। प्रचलन के आधार पर part (3) गलत है।
Answer With Explanation : (3) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि None of + P.N./P.Pron. के साथ Singular और Plural दोनों Verb का प्रयोग होता है, लेकिन Singular Verb को भाषा में अधिक प्रेफर किया जा सकता है। अतः छात्रगण भी S.V. को प्राथमिकता दे तो ज्यादा बेहतर होगा। वैसे P.V. गलत नही होता है। इस आधार पर given sentence में कोई गलती नही है। प्रचलन के आधार पर part (3) गलत है।
17. A group of friends (1)/ want to visit (2)/ the new palnt (3)/ as early as possible. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (2) want की जगह wants का प्रयोग होगा। क्योंकि A group of + P.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है। अतः S.V.-wants का प्रयोग होगा।
Answer With Explanation : (2) want की जगह wants का प्रयोग होगा। क्योंकि A group of + P.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है। अतः S.V.-wants का प्रयोग होगा।
18. The Cabinet Ministers (1)/ and the Prime Minister (2)/ was at the airport (3)/ to receive the foreign dignitary. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) was की जगह were का प्रयोग होगा। क्योंकि The Cabinet Ministers and the Prime Minister, sentence का subject है, जो Plural है।
Answer With Explanation : (3) was की जगह were का प्रयोग होगा। क्योंकि The Cabinet Ministers and the Prime Minister, sentence का subject है, जो Plural है।
19. Twice (1)/ Twelve (2)/ are (3)/ twenty four (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि Arithmetic sum के साथ S.V. का प्रयोग प्रचलित है यहाँ Twice twelve के साथ S.V.-is का प्रयोग उपयुक्त और correct है।
Answer With Explanation : (3) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि Arithmetic sum के साथ S.V. का प्रयोग प्रचलित है यहाँ Twice twelve के साथ S.V.-is का प्रयोग उपयुक्त और correct है।
20. A series of lectures (1)/ of Indian philosophy (2)/ are arranged (3)/ by the university. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि series Singular है, लेकिन देखने में Plural लगता है। अतः series के मुताबिक S.V.-is का प्रयोग होगा।
Answer With Explanation : (3) are की जगह is का प्रयोग होगा। क्योंकि series Singular है, लेकिन देखने में Plural लगता है। अतः series के मुताबिक S.V.-is का प्रयोग होगा।
21. The house (1)/ with all its furniture (2)/ and exotic plants (3)/ were sold for Rs. 60,000. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (4) were की जगह was का प्रयोग होगा। with all its furniture and exotic plants के पहले S.N. के रूप में the house का प्रयोग हुआ है। अतः The house के मुताबिक S.V.-was का प्रयोग होगा।
Answer With Explanation : (4) were की जगह was का प्रयोग होगा। with all its furniture and exotic plants के पहले S.N. के रूप में the house का प्रयोग हुआ है। अतः The house के मुताबिक S.V.-was का प्रयोग होगा।
22. The teacher (1)/ asked the students (2)/ if everyone of them were interested in (3)/ going on an excursion. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि everyone of + P.N./P.Pron. के साथ S.V. का प्रयोग होता है।
Answer With Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि everyone of + P.N./P.Pron. के साथ S.V. का प्रयोग होता है।
23. Several visitors (1)/ are expected (2)/ to visit (3)/ the place tomorrow. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (5) Given sentence correct है। क्योंकि several + P.N. के साथ P.V. का प्रयोग होता है। यहाँ several के बाद P.N.-visitors तथा P.V.-are का प्रयोग हुआ है, जो correct है।
Answer With Explanation : (5) Given sentence correct है। क्योंकि several + P.N. के साथ P.V. का प्रयोग होता है। यहाँ several के बाद P.N.-visitors तथा P.V.-are का प्रयोग हुआ है, जो correct है।
24. Many a profound thinker (1)/ believe that (2)/ the march of civilization (3)/ has not coincided with real human progress. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (5) Given sentence correct है।
Answer With Explanation : (5) Given sentence correct है।
25. Bacteria (1)/ is probably (2)/ the most common form (3)/ of life on earth. (4)/ No error (5)
Answer With Explanation : (2) is की जगह are का प्रयोग होगा। क्योंकि Bacteria-P.N. है, जो sentence के subject के रूप में प्रयुक्त हुआ है।
Answer With Explanation : (2) is की जगह are का प्रयोग होगा। क्योंकि Bacteria-P.N. है, जो sentence के subject के रूप में प्रयुक्त हुआ है।
-By Singh